खुशखबरी की बहार! यूपी में 2 बड़ी भर्तियों की धूम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी राहत और अवसर की खबर सामने आई है। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (BBAU), लखनऊ ने वर्ष 2025 के लिए नॉन-टीचिंग और टीचिंग पदों पर बंपर भर्तियों का ऐलान किया है। इन भर्तियों के तहत कुल 71 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।

1 .नॉन-टीचिंग के 34 पदों पर भर्ती

BBAU द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, नॉन-टीचिंग के 34 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए 10वीं, 12वीं, किसी भी विषय में स्नातक, बी.एससी, बी.टेक/बीई, एम.लिब, एम.फिल और पीएचडी योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 14 नवंबर 2025 से शुरू होगी और 14 दिसंबर 2025 तक चलेगी।

2 .टीचिंग के 37 पद भी होंगे भरे

इसके अलावा विश्वविद्यालय में टीचिंग के 37 पदों पर भी भर्ती निकाली गई है। इन पदों के लिए किसी भी विषय में मास्टर्स डिग्री, एलएलएम, एम.एड, एम.फिल या पीएचडी योग्यताधारी उम्मीदवार आवेदन के पात्र होंगे। टीचिंग पदों के लिए भी आवेदन की तिथियां 14 नवंबर 2025 से 14 दिसंबर 2025 तक निर्धारित की गई हैं।

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट bbau.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से पहले अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे भर्ती से जुड़ी अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ लें।

युवाओं को मौका

सरकारी विश्वविद्यालय में नौकरी पाने का यह मौका युवाओं के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। एक ही संस्थान में टीचिंग और नॉन-टीचिंग दोनों तरह की भर्तियां निकलने से बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों को लाभ मिलने की उम्मीद है।

0 comments:

Post a Comment