बिहार में 1016 पदों पर होगी बहाली, जानें योग्यता और आवेदन तिथि

न्यूज डेस्क: बिहार में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को बहुत जल्द अच्छी खबर मिल सकती हैं। मिली जानकारी के मुताबिक विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग तकनीकी सेवा आयोग के माध्यम से 1016 पदों पर भर्ती करेगा। इसको लेकर तैयारी शुरू हो चुकी हैं।

खबर के मुताबिक राज्य के इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेजों में खाली पड़े प्रयोगशाला सहायकों के कुल 1016 पद भरे जाएंगे। इसको लेकर विभाग तैयार कर रहा हैं। बहुत जल्द इन पदों पर भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता हैं।

कैसे होगी भर्ती: मिली जानकारी के मुताबिक प्रयोगशाला सहायकों के कुल 1016 पदों पर भर्ती को लेकर लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा सकता हैं। इसी के आधार पर उम्मीदवारों की मेरिट बनाई जाएगी और उनका चयन किया जायेगा।

योग्यता और आवेदन तिथि: बता दें की प्रयोगशाला सहायकों के पदों पर भर्ती के लिए योग्यता पदों के अनुसार ही निर्धारित की जाएगी। इसको लेकर  तकनीकी सेवा आयोग के द्वारा नोटिश जारी किया जायेगा। जिसमे भर्ती प्रक्रिया की पूरी डिटेल्स मौजूद होगी। नोटिस जारी होंगे के बाद आप आवेदन कर सकेंगे।

0 comments:

Post a Comment