बिहार के इन चार इंटरसिटी ट्रेनों का परिचालन बढ़ा, देखें लिस्ट?

न्यूज डेस्क: बिहार के इंटरसिटी ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे ने इन ट्रेनों के परिचालन अबधि को बढ़ाने का फैसला किया हैं। जिससे यात्रियों को फायदा हो सकता हैं।

बता दें की इन ट्रेनों का परिचालन 31 जनवरी तक होना था, लेकिन रेलवे ने इसके परिचालन को अगले आदेश तक सभी रुटों पर चलाने को कहा है। अब ये ट्रेने अगले आदेश तक चलाई जाएगी। इससे यात्रियों को यात्रा में आसानी होगी।

1 .ट्रेन संख्या 05284/83 जयनगर से मनिहारी के बीच रुसेड़ाघाट होते हुये इस ट्रेन का परिचालन अगले आदेश तक किया जायेगा।

2 .ट्रेन संख्या 03227/28 सहरसा-राजेंद्रनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन प्रतिदिन अगले आदेश तक किया जायेगा।

3 .ट्रेन संख्या 03225/26 राजेंद्रनगर व जयनगर के बीच अप व डाउन ट्रेन रविवार को छोड़कर सप्ताह के छह दिन अगले आदेश तक चलेगी।

4 .ट्रेन नंबर 02567/68 सहरसा-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन अगले आदेश तक जारी रहेगा। यात्रीगण IRCTC की वेबसाइट पर इन ट्रेनों की डिटेल्स देख सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment