मिली जानकारी के मुताबिक रैली शुरू होने के 15 दिन पहले युवाओं के ईमेल आईडी पर एडमिट कार्ड भेजा जायेगा। युवा अपने इस एडमिट कार्ड को लेकर भर्ती रैली में भाग ले सकते हैं और आर्मी ज्वाइन करने का सपना सपना पूरा कर सकते हैं।
कहां-कहां होगी भर्ती रैली।
आर्मी भर्ती रैली 15 फरवरी को पटियाली, 16 फरवरी को सहावर तहसील, 17 फरवरी फिरोजाबाद या टुंडला, 18 फरवरी जसराना, 19 फरवरी शिकोहाबाद। वहीं 16 फरवरी (सासनी, सिकंदरा राव), 17 फरवरी सादाबाद और हाथरस तहसील।
मार्च महीने में आर्मी भर्ती रैली का आयोजन 1 मार्च मथुरा तहसील, 2 मार्च खेरागढ़, 3 मार्च बाह, 4 मार्च फतेहाबाद, 5 मार्च आगरा तहसील, 6 मार्च किरावली में होगा। अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in पर विजिट करें।
0 comments:
Post a Comment