बिहार के हर गांव में लगेंगे सोलर स्ट्रीट लाइट, सरकार ने दिए आदेश

न्यूज डेस्क: बिहार के गांव में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक नीतीश सरकार हर गांव में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने जा रही हैं। इसको लेकर आदेश जारी कर दिया गया हैं। बहुत जल्द सोलर स्ट्रीट लाइट लगने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

खबर के मुताबिक सात निश्चय पार्ट-2 के तहत सभी गांव के गलियों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगेगी। वार्डों में 30 मीटर की औसत दूरी पर लाइट लगाई जाएगी। सरकार ने इसकी जिम्मेदारी पंचायत के मुखिया को दी हैं। मुखिया की मदद से ये कार्य पूरा किया जायेगा।

बता दें की गांव में कौन सी कंपनी  सोलर स्ट्रीट लाइट लगाएगी। इसकी जिम्मेदारी मुखिया को दी गयी हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बिहार में करीब 10 लाख  सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने की तैयारी चल रही हैं। जल्द से जल्द इस काम को पूरा किया जायेगा।

सरकारी आदेश के बाद 28 जनवरी तक राज्य में कुल 114691 वार्डों में से 28556 वार्डों का सर्वेक्षण कार्य पूरा हो गया है। इन वार्डों में जल्द से जल्द सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी। बहुत जल्द गांव की हर गली सोलर लाइट से जगमगाता दिखाई देगा।

0 comments:

Post a Comment