उत्तर प्रदेश में ऐसे मिलेगी आंगनबाड़ी में नौकरी, जानें नया नियम

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में आंगनबाड़ी की नौकरी करना चाहते हैं तो इसके लिए बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक आंगनबाड़ी में कार्यकर्त्रियों के चयन की प्रक्रिया तय की गई हैं तथा इसके लिए नए नियम बनाये गए हैं।

खबर के मुताबिक आंगनबाड़ी के चयन समिति में अब महिला अधिकारी को होना अनिवार्य कर दिया गया हैं। साथ ही साथ भर्ती प्रक्रिया में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों को सबसे पहले प्राथमिकता दी जाएगी और उन्हें आंगनबाड़ी में नौकरी मिलेगी।

आंगनबाड़ी में चयन के लिए आय का निर्धारण किया गया हैं। शहरी क्षेत्र के लिए आय 56460 रुपये और गांव में 46080 रुपये निर्धारित की गई है। इस आय के नीचे रहने वाले वक्तियों को आंगनबाड़ी में नौकरी करने का मौका मिलेगा।

कैसे होगा चयन : नए नियम के मुताबिक मैट्रिक, इंटर और स्नातक के नंबर को जोड़कर उसमे 10 से विभाजित किया जायेगा और आने वाले अंक से मेरिट तैयार की जाएगी। अगर आप मैट्रिक पास हैं तो भी आपके मैट्रिक के अंक में 10 से विभाजित किया जायेगा। इसक तरह से चयन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। बता दें की उत्तर प्रदेश में आंगनबाड़ी के 50 हजार पद खाली हैं। इन पदों पर बहुत जल्द भर्ती की जाएगी।

0 comments:

Post a Comment