पटना, गया सहित 6 जिलाें में तेज ठंड, लोगों की बढ़ी परेशानी

न्यूज डेस्क: बिहार के पटना, गया सहित 6 जिलाें में रहने वाले लोगों को तेज ठंड का सामना करना पड़ रहा हैं। जिससे यहां रहने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही हैं। वहीं मौसम विभाग का कहना है की 31 जनवरी के बाद लोगों को तेज ठंड से निजात मिलनी शुरू हो जाएगी।

मौसम विभाग द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक पटना सहित प्रदेश के सभी हिस्सों में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री से कम रही। साथ ही साथ बिहार के कई इलाकों में कोहरा भी देखने को मिल रहा हैं और लोगों को तेज ठंड का सामना करना पड़ रहा हैं।

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 30 जनवरी से कोहरा कम होने लगेगा और लोगों को ठंड से भी राहत मिलेगी। पटना, गया, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, सुपौल, फारबिसगंज में काफी ठंड महसूस की जा रही हैं। 30 जनवरी तक घना कोहरा और तेज ठंड बना रह सकता हैं। 

0 comments:

Post a Comment