यूपी पंचायत चुनाव में ऐसे तय होगा आरक्षण, जानिए पूरी खबर

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में चल रहे पंचायत चुनाव के तैयारियों के बिच आरक्षण को लेकर बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के पंचायती राजमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह ने इसको लेकर एक बड़ी बात कही हैं।

उन्होंने कहा है की यूपी पंचायत चुनाव में इस बार आरक्षण रोटेशन के आधार पर ही होगा। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा की साल 2015 में आरक्षण रोटेशन को शून्य करने आरक्षण को जारी किया गया था। लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा।

पंचायती राजमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह ने बताया की इस बार के यूपी पंचायत चुनाव में जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत और गांव पंचायतों के करीब 70 फीसदी सीटों की मौजूदा स्थिति में बदलाव हो सकता हैं। इसको लेकर बहुत जल्द स्पष्ट कर दिया जायेगा।

उन्होंने बताया की फरवरी महीने में आरक्षण की सभी प्रक्रिया को पूरा कर लिया जायेगा और अप्रैल महीने के अंतिम सप्ताह तक पंचायत चुनाव करा लिए जाएंगे। उत्तर प्रदेश के लोग पूरी निष्पक्षता के साथ पंचायत चुनाव कराने को लेकर तैयार हैं।

0 comments:

Post a Comment