अमेरिका-चीन के बीच बढ़ा तनाव, साउथ चाइना में तनातनी

न्यूज डेस्क: कोरोना महामारी के इस दौर में अमेरिका और चीन के बीच बढ़ता तनाव दुनिया के लिए किसी बड़े खतरे का संकेत माना जा रहा हैं। एक जाता रिपोर्ट के मुताबिक साउथ चाइना में अमेरिका और चीन के बीच तनातनी जारी हैं।

खबर के मुताबिक अमेरिका और ताइवान की बढ़ती दोस्ती से ड्रैगन बौखलाया हुआ हैं तथा ताइवान को लेकर अपनी नीति को आक्रामक कर रहा हैं। वहीं अमेरिकी रक्षा विभाग ने कहा है की चीन ताइवान पर किसी भी प्रकार का सैन्य दवाब दिखाना बंद करें।

रॉयटर्स की एक खबर के मुताबिक चीनी सेना चाइना सी में अमेरिकी विमानवाहक जहाज पर मिसाइल हमले का अभ्यास किया हैं। इतना ही नहीं 23जनवरी और 24 जनवरी को चीनी जंगी जहाज ताइवान के सीमा में घुसाने का भी प्रयास किया हैं।

बता दें की इसी क्षेत्र में अमेरिका का USS थिओडोर रूजवेल्ट मौजूद है जिसके आसपास काफी मात्रा में अमेरिकी जंगी बेड़ा भी मौजूद हैं। हालांकि चीन ने कहा है वो साउथ चाइना सी के अपने हिस्से में युद्धाभ्यास कर रहा हैं। इसके लिए वो नोटिस भी जारी कर चूका हैं। 

0 comments:

Post a Comment