एसएससी, बैंक और रेलवे की तैयारी करने वालों के लिए प्रश्न-उत्तर

EXAM डेस्क: अगर आप एसएससी, बैंक और रेलवे की तैयारी कर रहे हैं तो आज आपके लिए लेकर आये हैं कुछ ऐसे प्रश्न-उत्तर के बारे में जो इन एग्जाम में अक्सर पूछे जाते हैं।

1 .कितने बच्चों को ‘राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2021’ मिला है?

उत्तर: 32

2 .किस राज्य में बालिकाओं के लिए ‘पंख’ अभियान की शुरुआत की गई हैं?

उत्तर: मध्यप्रदेश

3 .स्वामी विवेकानंद का वास्तविक नाम क्या था?

उत्तर: नरेन्द्रनाथ दत्त

4 .विश्व का प्रथम विश्वविद्यालय कौन है?

उत्तर: तक्षशिला विश्वविद्यालय

5 .कुल अक्षांशों की संख्या कितनी है?

उत्तर: 180

6 .किस राज्य ने सार्वजनिक यात्री वाहनों में जीपीएस और पैनिक बटन अनिवार्य कर दिया गया हैं?

उत्तर: झारखंड

7 .सुभाष चंद्र बोस आपा प्रभाधन पुरस्कार 2021 किसने जीता है?

उत्तर: राजेंद्र भंडारी

8 .भारत की केन्द्र सरकार की प्रथम महिला मंत्री कौन थी?

उत्तर: राजकुमारी अमृत कौर

9 .बेटी बचाओ बेटी पढाओ ’योजना किस वर्ष में शुरू की गई थी?

उत्तर: साल 2015

10 . B = 2, MAT = 34  है तब JOGLEX = ?

उत्तर: आप इसका जवाब दें ?

0 comments:

Post a Comment