बिहार में बस ड्राइवरों के लाइसेंस की होगी जांच, फर्जी मिलने पर कड़ी कारवाई

न्यूज डेस्क: बिहार में बस चलाने वाले ड्राइवरों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के गया डिपो के अंतर्गत आने वाले सभी बस ड्राइवरों का लाइसेंस चेक किया जायेगा। इसको लेकर आदेश जारी किया गया हैं।

बता दें की मगध प्रमंडल मुख्यालय में गया डिपो सहित नवादा, जहानाबाद व औरंगाबाद के बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया गया हैं। अगर ड्राइवरों का लाइसेंस फर्जी पाया जाता हैं तो उनपर सख्त कारवाई की जा सकती हैं।

खबर के मुताबिक ड्राइवरों के साथ साथ कंडक्टरों की भी मेडिकल फिटनेस और उनके सभी प्रकार के जरुरी कागजात चेक किये जा सकते हैं। बहुत जल्द फर्जी ड्राइवर और कंडक्टरों पर कड़ी कारवाई की प्रक्रिया शुरू हो सकती हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक ऐसी खबर आ रही थी की गया डिपो सहित नवादा, जहानाबाद व औरंगाबाद में कई ड्राइवर फर्जी कागजात के आधार पर बस चला रहे हैं। इसी को देखते हुए अब उनके कागजात की जांच के आदेश दिए गए हैं।

0 comments:

Post a Comment