खबर के मुताबिक इस भर्ती प्रक्रिया के तहत जिला, अनुमंडल एवं अंचल कार्यालयों के खाली पड़े पदों को भरा जायेगा। बता दें की राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में भू-विवाद का त्वरित एवं सुगम निष्पादन, ऑनलाइन दाखिल-खारिज, भूमि सर्वे जैसे काम किये जा रहे हैं।
इन सभी कामों में तेजी लाने के लिए सरकार खाली पड़े पदों पर भर्ती करना चाहती हैं। इसके लिए तीन हजार 883 नए स्थार्यी पदों का सृजन किया गया हैं। बहुत जल्द भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता हैं। जो युवा नौकरी करना चाहते हैं वो इसपर नजर बनाये रखें।
किन पदों पर होगी बहाली।
बता दें की इस भर्ती प्रक्रिया के तहत राजस्व विभाग में एक सिस्टम एनालिस्ट, पांच प्रोग्रामर, 139 डाटा इंट्री ऑपरेटर ग्रेड-सी और 3,738 डाटा इंट्री ऑपरेटर ग्रेड-ए पद भरे जाएंगे। इसको लेकर विभाग ने तैयारी शुरू कर दी हैं। नोटिस जारी होने के बाद युवा आवेदन कर सकेंगे।
0 comments:
Post a Comment