नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, किसानों को होगा लाभ

न्यूज डेस्क: बिहार में खेती करने वाले किसानों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। नीतीश सरकार ने इनके लिए बड़ा फैसला लिया हैं। जिससे किसानों को लाभ मिल सकता हैं तथा वो अपने धान की फसल को सही और उचित कीमत पर बेच सकते हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक नीतीश सरकार ने धान खरीद की समय सीमा को बढ़ाने का फैसला लिया हैं। जिससे बिहार के किसानों को लाभ प्राप्त हो सकता हैं तथा किसान 21 फरवरी तक अपने धान की फसल को आसानी से बेच सकते हैं। 

बता दें की खरीफ विपणन मौसम 2020-21 में धान खरीद से संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने ये ऐलान किया हैं। ताकि राज्य के कोई भी इच्छुक किसान इससे वंचित न रह सके और वो अपनी धान की फसल को बेच सकते।

सीएम नीतीश ने इसको लेकर सभी जिलाधिकारियों को आदेश भी जारी किया हैं तथा अपने क्षेत्र में भ्रमण कर किसानों से मिलकर वास्तविक स्थिति की जानकारी लेने को कहा हैं। उन्होंने पैक्स और चावल मीलों की भंडारण क्षमता को भी बढ़ाने के आदेश दिए हैं।

0 comments:

Post a Comment