बिहार बोर्ड ने ठंड के मौसम को देखते हुए छात्रों को इंटर की परीक्षा में जूते-मोजे पहनकर आने की इजाजत दे दी हैं। अब सभी छात्र परीक्षा केंद्र पर जूते-मोजे पहनकर परीक्षा दे सकेंगे। उन्हें इस दौरान किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।
बता दें की कुछ दिन पहले बिहार बोर्ड ने एक गाइडलाईन जारी किया था जिसमे जूते-मोजे पहनकर परीक्षा केंद्र नहीं आने को कहा गया था। लेकिन बोर्ड ने इस रोक को हटा दिया हैं। अब छात्र जूते-मोजे पहनकर आ सकते हैं और एग्जाम भी दे सकते हैं।
बिहार में 1 फरवरी 2021 से 13 फरवरी 2021 तक इंटरमीडिएट का एग्जाम होगा। इसको लेकर बोर्ड ने पूरी तैयारी कर ली हैं। इस परीक्षा में कुल 1350233 विद्यार्थी ने परीक्षा फॉर्म भरा है, जिसमें 645540 छात्राएं एवं 7,03,693 छात्र हैं। यह एग्जाम राज्य के सभी 38 जिलों में आयोजित किया जा रहा हैं।
0 comments:
Post a Comment