खबर के मुताबिक अमेरिकी रक्षा मंत्रालय से बोइंग डिफेंस को अपनी हरी झंडी भी दे दी गई हैं। अगर भारतीय वायु सेना में F-15EX जेट शामिल हो जाता हैं तो ये फाइटर जेट चीन और पाकिस्तान में तबाही मचा सकता हैं तथा उसकी बोलती बंद कर सकता हैं।
बता दें की परमाणु हमला करने में सक्षम यह लड़ाकू विमान वर्तमान में दुनिया के सबसे घातक स्टील्थ लड़ाकू विमानों में से एक हैं। भारतीय वायुसेना इस विमान को खरीदने के लिए मंजूरी दे सकती हैं। अगर ऐसा होता हैं तो वायुसेना की ताकत में जबरदस्त वृद्धि होगी।
जानकार बताते हैं की हवा से हवा में मार करने के मामले में इस फाइटर का कोई तोड़ नहीं हैं। F-15EX में नए फ्लाइट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणाली और उन्नत कॉकपिट सिस्टम हैं। साथ ही साथ इसकी रफ़्तार भी जबरदस्त हैं। ये फाइटर जेट कई मामलों में F-35 से मिलता जुलता हैं।
0 comments:
Post a Comment