सकट चौथ के दिन करें 5 काम, होगी गणेश की कृपा

धर्म डेस्क: माघ मास की चतुर्थी तिथि को संकष्टी चतुर्थी मनाया जाता हैं। इस साल 31 जनवरी को संकट चौथ मनाया जायेगा। इस दिन लोग धूम-धाम से भगवान गणेश की पूजा करते हैं तथा महिलाएं व्रत रखती हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे कुछ ऐसे काम के बारे में जो काम सकट चौथ के दिन करनी चाहिए।

सकट चौथ के दिन करें 5 काम, होगी गणेश की कृपा। 

1 .सकट चौथ के लिए आप भगवान गणेश के लिए व्रत रखें तथा उनकी आराधना करें। इससे जीवन पर गणेश की कृपा बनी रहेगी।

2 .सकट चौथ के दिन गुड़ और तिल का सेवन करें। इससे बहुत शुभ माना जाता हैं।

3 .सकट चौथ के लिए आप भगवान गणेश के मंत्रों का जाप करें। इससे आपकी  मनोकामनाएं पूरी होगी और जीवन में खुशहाली आएगी।

4 .सकट चौथ के दिन आप अपने घर में भगवान गणेश को स्थापित कर सकते हैं। 

5 .इस दिन आप भगवान गणेश का भजन जरूर सुने तथा अपने मन की बात भगवान गणेश को बताये। इससे आपकी इच्छा पूर्ण होगी।

0 comments:

Post a Comment