बिहार के 18 शहरों में लगेंगे ट्रैफिक सिग्नल, जानें पूरी खबर

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बिहार के नगर निगम वाले 18 शहरों में ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक करने के लिए ट्रैफिक सिग्नल लगाये जाएंगे। इसको लेकर तैयारी शुरू हो चुकी हैं।

खबर के मुताबिक राज्य के पहले आईजी ट्रैफिक एमआर नायक ने इस सन्दर्भ में नगर विकास विभाग को प्रस्ताव भेजेंगे। अगर गर विकास एवं आवास विभाग इसपर अपनी सहमति देती हैं वो राज्य के 18 शहरों में ट्रैफिक सिग्नल की व्यवस्था होगी।

बता दें की  पटना के अलावा बाकी नगर निगम वाले शहरों में ट्रैफिक सिग्नल लगभग न के बराबर हैं। जिससे यहां के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। साथ ही साथ शहर में लगातार जाम की समस्या भी बनी रहती हैं।

इसी समस्या को रोकने के लिए नगर निगम वाले 18 शहर में ट्रैफिक सिग्नल लगाने की बात की जा रही हैं। बता दें की वर्तमान में राज्य के नगर निगम वाले 12 शहर ऐसे हैं जहां ट्रैफिक सिग्नल की व्यवस्था पहले से की गई हैं। बहुत जल्द अन्य शहरों में इसे लगाई जाएगी।

0 comments:

Post a Comment