शनिवार को खिचड़ी खाना होता है शुभ, ग्रह दोष होते हैं दूर।
1 .शनिवार के दिन खिचड़ी खानें से इंसान के जीवन पर शनि की साढ़ेसाती हावी नहीं होती हैं और इंसान के जीवन में खुशहाली बनी रहती हैं।
2 .ज्योतिष बताते हैं की शनिवार को खिचड़ी खानें से जीवन में शनि का क्रोध शांत रहता हैं। जिससे किसी भी कार्य में बाधा नहीं आती हैं।
3 .बता दें की यदि कोई जातक नियमित रूप से हर शनिवार को खिचड़ी खाएं, तो शनिदेव की कृपा प्राप्त कर सकता हैं।
4 .शनिवार के दिन खिचड़ी खानें से शनिदेव की साढ़े साती या वक्र दृष्टि से मुक्ति मिलती हैं और इंसान को जीवन में सफलता प्राप्त होती हैं।
5 .आपको बता दें की शनिवार के दिन उड़द दाल वाली खिचड़ी का सेवन ज्यादा शुभ और लाभकारी माना जाता हैं।
0 comments:
Post a Comment