रेलवे के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार अवध-आसाम समेत कई ट्रेनें का परिचालन शुरू किया जा रहा हैं। यात्रीगण इन ट्रेनों से सफर करना चाहते हैं तो वो IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ट्रेन की पूरी डिटेल्स चेक करें। साथ ही साथ ट्रेन का टिकट भी बुक कर सकते हैं।
ट्रेन संख्या 05004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज ट्रेन 01 फरवरी से चलेगी।
ट्रेन संख्या 05003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर ट्रेन 02 फरवरी से चलेगी।
ट्रेन संख्या 05909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध-आसाम ट्रेन 01 फरवरी से चलेगी।
ट्रेन संख्या 05910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध-आसाम ट्रेन 04 फरवरी से चलेगी।
ट्रेन संख्या 05933 न्यू तिनसुकिया-अमृतसर ट्रेन का परिचालन 02 फरवरी से होगा।
ट्रेन संख्या 05934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया ट्रेन का परिचालन 05 फरवरी से होगा।
0 comments:
Post a Comment