खबर के मुताबिक राज्य परिवहन मंत्री अशोक कटारिया का कहना है कि अब परिवहन विभाग तत्काल ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने की व्यवस्था शुरू करेगा। इससे लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए लंबा इंतजार करना नहीं पड़ेगा
उन्होंने कहा है की दो महीने के अंदर तत्काल डीएल जारी करने की व्यवस्था शुरू की जाएगी। नई व्यवस्था लागू होने के बाद लोगों को तुरंत ही कंप्यूटर और ड्राइविंग टेस्ट लेकर लाइसेंस जारी कर दिया जायेगा। इससे लोगों की परेशानियां समाप्त हो जाएगी।
बता दें की वर्तमान में लर्निंग लाइसेंस के आवेदन करने के तीन महीने बाद टेस्ट के लिए स्लॉट दिया जाता है। इसके एक महीने बाद स्थाई लाइसेंस के लिए आवेदन करना होता हैं। इस प्रक्रिया में करीब 6 महीने का समय लग जाता हैं। इसलिए सरकार नई व्यवस्था लागू करना चाहती हैं।
0 comments:
Post a Comment