मिली जानकारी के मुताबिक बिहार में 6वीं से लेकर 8वीं तक के स्कूल 8 फरवरी से खोले जाएंगे। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं। बता दें की पहले दिन कक्षा के 50 प्रतिशत बच्चे आएंगे और फिर दूसरे दिन भी शेष 50 प्रतिशत बच्चे आएंगे।
खबर के अनुसार मुख्य सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन समूह की बैठक हुई में ये फैसला लिया गया हैं। बिहार में इसी तरह से स्कूल खोले जाएंगे। लेकिन छात्रों को स्कूल आने से पहले अभिभावकों से लिखित सहमति लेना अनिवार्य होगा।
बता दें की बच्चों में मास्क लगाकर ही स्कूल आने की इजाजत मिलेगी। इसके लिए स्कूल की ओर से भी मास्क दिए जाएंगे। वहीं स्कूल के साथ साथ क्लास में भी बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा। बिहार में अभी पहली से पांचवीं तक के स्कूल खोलने का फैसला नहीं लिया गया हैं।
0 comments:
Post a Comment