ये होते हैं अंकुरित चना खानें के 6 बड़े फायदे।
1 .अंकुरित चना खानें से इंसान का पेट साफ़ रहता हैं तथा इससे कब्ज की समस्या से भी आराम मिलता हैं। इसलिए सुबह के समय अंकुरित चना का सेवन करें।
2 .अंकुरित चना में प्रोटीन की मात्रा मौजूद होती हैं जो शरीर में ताकत लाने का काम करती हैं।
3 .अंकुरित चना में मौजूद फाइबर शरीर के पाचन तंत्र को मजबूत बनाने का काम करता हैं।
4 .अंकुरित चना शरीर में ग्लूकोज की अतिरिक्त मात्रा बनने से रोकता हैं। इससे डाइबिटीज की समस्या कंट्रोल रहती हैं।
5 .सुबह के समय अंकुरित चना का सेवन करना ब्रेन के लिए भी लाभकारी माना जाता हैं।
6 .इसमें मौजूद प्रोटीन शरीर की थकान को भी दूर करता हैं। इसलिए सभी व्यक्ति को सुबह के समय इसका सेवन करनी चाहिए।
0 comments:
Post a Comment