बिहार में नौकरियों की बरसात, 3 विभागों में 5000 वैकेंसी, करें आवेदन

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले युवाओं के लिए नौकरियों की बरसात हो रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक यहां के तीन विभागों में करीब 5000 पदों पर वैकेंसी निकली हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपनी योग्यता के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

1 .स्टेट हेल्थ सोसाइटी बिहार

 पद का नाम : परिचारिका

 योग्यता : उम्मीदवारों को B.Sc, GNM होनी चाहिए।

 पदों की संख्या : 4102

 वेबसाइट : statehealthsocietybihar

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 20 जनवरी 2021

2 .बिहार स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी

 पद का नाम :  वरिष्ठ वैज्ञानिक, निदेशक

 योग्यता : पदों के अनुसार।

 वेबसाइट : http://www.bsdma.org/Home.aspx

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 15 जनवरी 2021

3 .हाई कोर्ट ऑफ पटना

 पद का नाम : कानूनी सहायक

 योग्यता :उम्मीदवारों की योग्यता  LLB, LLM होनी चाहिए।

 वेबसाइट : http://www.patnahighcourt.gov.in/

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 7 जनवरी 2021

0 comments:

Post a Comment