चीनी ऐप पर भारत की बड़ी कारवाई, बौखला उठा ड्रैगन

न्यूज डेस्क: भारत और चीन के बीच तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा हैं। सीमा पर जहां भारतीय सेना चीन को मुंहतोड़ जवाब दे रही हैं तो वहीं देश की सरकार भी चीन पर आर्थिक कारवाई कर रही हैं। जिससे ड्रैगन बौखलाया हुआ हैं।

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक भारत की सरकार ने टिकटॉक, वी चैट और यूसी ब्राउजर समेत 59 चीनी ऐप को हमेशा के लिए बंद कर दिया हैं। इन एप्स का कारोबार भारत में बंद हो गया हैं। जिससे चीन बौखलाया हुआ हैं और भारत पर जवाबी कारवाई की धमकी दे रहा हैं।

बता दें की भारत के इस कारवाई से बौखलाया चीन की सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने कहा हैं की चीनी कंपनियों को भारत सरकार से मुआवजे की मांग करनी चाहिए। खबर के अनुसार भारत सरकार ने 59 चीनी एप्स से यूजर के डाटा और इस्तेमाल को लेकर सवाल किये थे।

चीनी कंपनियों ने भारत सरकार को जो जवाब दिए इससे सरकार असंतुष्ट थी। जिसके कारण इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्रालय ने इन सभी चीनी कंपनियों के एप्स को हमेशा के लिए बंद कर दिया हैं। अब इनका कारोबार भारत में समाप्त हो गया हैं।

0 comments:

Post a Comment