फेंगसुई में लाफिंग बुद्धा का एक विशेष स्थान हैं। मान्यताओं के मुताबिक इसे घर में रखना बहुत शुभ माना जाता हैं। इससे घर में सुख और समृद्धि बनी रहती हैं तथा धन दौलत में भी वृद्धि होती हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे की घर पर लाफिंग बुद्धा रखने के कौन-कौन से फायदे हैं।
घर में लाफिंग बुद्धा रखने के फायदे।
1 .फेंगसुई के मुताबिक लाफिंग बुद्धा आपके विरोधियों की नेगेटिव ताकत को परास्त करता है तथा घर में सकारात्मक महौल को बनाये रखता हैं।
2 .लाफिंग बुद्धा को घर में रखने से समृद्धि आती हैं तथा घर में धन दौलत की कोई कमी नहीं होती हैं। इसलिए सभी व्यक्ति को इसे घर या ऑफिस में रखना चाहिए।
3 .बता दें की लाफिंग बुद्धा को घर के पूर्व दिशा में रखना शुभ होता हैं। इससे परिवार के लोगों के बीच खुशियां बनी रहती हैं।
4 .लाफिंग बुद्धा को रखने से घर में खुशहाली के साथ ही सुख-समृद्दि का वास होता हैं और घर में रहने वाले लोगों को तरक्की मिलती हैं।
5 .लाफिंग बुद्धा घर में धन लाभ लेकर आता हैं। इससे बिजनेस व्यापार में तरक्की मिलती हैं और जीवन में सफलता हासिल होती हैं।
0 comments:
Post a Comment