बिहार में बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर, अब कटेगा कनेक्शन

न्यूज डेस्क: बिहार में बिजली का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक जिन बिजली उपभोक्ताओं का बिजली बिल बाकी था उन्हें 31 जनवरी तक किस्तों में जमा करने की छूट दी गई हैं।

खबर के मुताबिक 31 जनवरी के बाद बिजली उपभोक्ताओं को पूरी बिजली बिल एक बार में जमा करनी होगी। अगर उपभोक्ता ऐसा नहीं करते हैं तो उनका बिजली कनेक्शन काट दिया जायेगा। इसको लेकर बिजली कंपनियां सख्त दिखाई दे रही हैं।

बता दें की बिजली कंपनी ने नया नियम जारी करते हुए कहा है की वैसे उपभोक्ता जो समय रहते किस्त में अपना बिल जमा नहीं करते हैं उनका कनेक्शन डिस्कनेक्ट कर दिया जाएगा। इसलिए उपभोक्ता 31 जनवरी तक अपना बिल जमा कर दें।

बिजली कंपनी ने उपभोक्ता को तीन किस्तों में बिजली बिल जमा करने की छूट दी हैं। पहले क़िस्त में उपभोक्ता बिल की राशि का 35 फीसदी और बाकी 65 फीसदी राशि दूसरी व तीसरी किस्तों में जमा कर सकते हैं। ऐसा नहीं करने पर बिजली कनेक्शन काट दिया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment