खबर के अनुसार मुख्य सचिव के इस आदेश में कहा गया है की सरकारी कर्मचारियों द्वारा प्रमंडल, जिला, अनुमंडल और प्रखंड स्तर पर बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम को फेल करने की कोशिश की जा रही है। एक ही कर्मचारी अपनी कई अंगुलियों का प्रयोग कर अधिकारियों और अपने साथियों का अटेंडेंस बना रहे हैं।
वहीं बिहार में कुछ स्थानों पर बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम को खराब किया जा रहा हैं ताकि इससे बचा जा सके। मुख्य सचिव ने सभी कमिश्नर, रेंज आइजी, डीआइजी, डीएम, एसएसपी, एसपी को पत्र भेजकर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
आपको बता दें की बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम में छेड़छाड़ करने तथा इसे ख़राब करने की कोशिश करने वाले कर्मचारी- अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं। इसको लेकर सभी जिलों को निर्देश जारी किया गया हैं।
0 comments:
Post a Comment