पटना में बनेगा नया बस स्टैंड, आरा-बक्सर समेत 20 जिलों को फायदा

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पटना रिंग रोड के बगल में नये बस स्टैंड का निर्माण होने जा रहा हैं। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं। बहुत जल्द जमीन का अधिग्रहण भी शुरू किया जायेगा। 

खबर के अनुसार नए बस स्टैंड के निर्माण को लेकर बिहटा के पास 50 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होगा।  कन्हौली में 13 एकड़ व परखोद्दीपुर पैनाठी में 37 एकड़ जमीन का अधिग्रहण करने की तैयारी चल रही हैं। जल्द से जल्द जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। 

आपको बता दें की जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया लोक वित्त समिति से अनुमति मिलने के बाद शुरू होगी। अधिकारियों की मानें तो बहुत जल्द लोक वित्त समिति से अनुमति मिल जाएगी। इसके बाद जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा। 

पटना में इस नए बस स्टैंड के निर्माण से पटना, आरा, बक्सर, अरवल, भभुआ, औरंगाबाद, सासाराम, भोजपुर, गोपालगंज समेत 20 जिलों के लोगों को फायदा होगा। इन जिलों के लोगों को इस नए बस स्टैंड से बस मिलेगा। जिससे इनकी यात्रा सुगम हो जाएगी।

0 comments:

Post a Comment