कोहरे के कारण लखनऊ-कानपुर हाईवे पर 5 गाड़ियां टकराईं

न्यूज डेस्क:  उत्तर प्रदेश के लखनऊ-कानपुर हाईवे पर 5 गाड़ियां आपस में टकरा गयी हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक कोहरे के कारण उन्नाव में लखनऊ-कानपुर हाईवे पर एक-एक करके 5 गाड़ियां टकरा गईं हैं, जिससे 12 लोग घायल हो गए हैं। 

खबर के अनुसार यूपी के कई जिलों में एकबार फिर से घने कोहरे और ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा हैं। मौसम विभाग की मानें तो हिमालय से आ रही सर्द हवाओं ने यूपी में ठंड बढ़ी हैं और कई जिलों में तेज कोहरा भी देखने को मिल रहा हैं।

आपको बता दें उन्नाव के सोहरामऊ थाना क्षेत्र के पास लखनऊ-कानपुर हाईवे पर कोहरे के कारण पांच गाड़ियां आपस में टकरा गईं। जिसके बाद इस जगह पर चीख-पुकार मच गई और इस हादसे में करीब 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो यूपी में अभी कुछ दिन ठंड के साथ साथ कोहरे का प्रकोप बना रहेगा। इसलिए वाहन चलाते समय विशेष सावधान बरते। मौसम विभाग ने 31 जनवरी तक प्रदेश के कई जिलों में तेज हवा और बारिश को लेकर भी अलर्ट किया हैं।

0 comments:

Post a Comment