खबर के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर प्रदेश के लखनऊ समेत कई जिलों में 30 जनवरी से हल्की बूंदाबांदी हो सकती हैं। जिससे तापमान में गिरावट आएगी और 31 जनवरी से थोड़ी ठंड बढ़ सकती हैं। वहीं 5 फरवरी से ठंड की विदाई शुरू हो जाएगी।
आपको बता दें की पश्चिमी विक्षोभ से प्रदेश के कई जिलों में उत्तर पश्चिमी हवाएं चलेगी और रविवार और सोमवार को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती हैं। वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 30 जनवरी को कुछ स्थान पर ओलावृष्टि और बारिश के आसार हैं।
मौसम वैज्ञानिकों की मानें राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में कुछ दिन तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहेगा। वहीं पश्चिमी विक्षोभ से एकबार फिर बादलों का आना-जाना शुरू होगा। वहीं कुछ स्थान पर हल्की से मध्यम बारिश होगी।
0 comments:
Post a Comment