आगरा कैंट-इटावा मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू

न्यूज डेस्क: पैसेंजर ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आगरा कैंट-इटावा मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29 जनवरी से शुरू हो गया हैं। यात्रीगण अपनी सुविधा के अनुसार इस ट्रेन से सफर कर सकते हैं। 

खबर के अनुसार कोरोना महामारी के कारण इस ट्रेन का परिचालन तीन साल से बंद था। लेकिन रेलवे ने अब इस ट्रेन के परिचालन को शुरू करने का फैसला किया हैं। इससे प्रतिदिन यात्रा करने वाले लोगों को काफी फायदा होगा और उनका आवागवन सुगम हो जायेगा।

आपको बता दें की इस ट्रेन का परिचालन बंद रहने से प्रतिदिन यात्रा करने वाले छात्रों, नौकरीपेशा, व्यापारियों और अन्य यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। यात्री लंबे समय से इस ट्रेन को चलाने की मांग कर रहे थें, रेलवे ने अब इसका परिचालन शुरू कर दिया हैं। 

आगरा कैंट-इटावा मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू?

गाड़ी संख्या 04163 : इटावा-आगरा कैंट मेमू ट्रेन का परिचालन प्रतिदिन किया जायेगा। यह ट्रेन अपने निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए चलेगी।

गाड़ी संख्या 04164 : आगरा कैंट-इटावा कैंट मेमू ट्रेन का परिचालन प्रतिदिन किया जायेगा। यह ट्रेन अपने निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए चलेगी।

0 comments:

Post a Comment