मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर पश्चिमी बर्फीली हवा फिर से सक्रिय हो गई है। जिसके प्रभाव से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाएं चल सकती हैं। वहीं गरज चमक के साथ कुछ स्थान पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं।
आपको बता दें की मौसम विभाग ने 30 जनवरी तक प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं 29 जनवरी को भी राज्य के कई जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई हैं। इससे प्रदेश के तापमान में गिरावट आएगी और ठंड में वृद्धि होगी।
इन जिलों के लिए येलो अलर्ट।
यूपी के सराहरनपुर, मेरठ, एटा, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कन्नौज, लखीमपुर खीरी, हरदोई, फर्रूखाबाद, कन्नौज,आगरा,औरैया, अमरोहा, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बदायूं और आसपास के जिलों में तेज हवाएं चल सकती और बारिश भी हो सकती हैं।
0 comments:
Post a Comment