जमशेदपुर, धनबाद, दुमका समेत 5 मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की भर्ती

न्यूज डेस्क: झारखण्ड की राजधानी रांची से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक झारखण्ड के जमशेदपुर, धनबाद, दुमका समेत 5 मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की भर्ती होने वाली हैं। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा विज्ञापन जारी कर दिया गया हैं। 

खबर के अनुसार झारखण्ड के एमजीएम मेडिकल कॉलेज जमशेदपुर, शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज, धनबाद, फुलो झानो मेडिकल कॉलेज, दुमका, मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज, पलामू और शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज, हजारीबाग में डॉक्टरों की भर्ती की जाएगी। 

आपको बता दें की झारखण्ड के इन पांच मेडिकल अस्पतालों में 72 प्राध्यापक और 89 सह प्राध्यापक की नियुक्ति की जाएगी। इंटरव्यू के आधार पर डॉक्टरों की भर्ती होगी। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं। अधिक जानकारी के लिए नोटिश पढ़ें। 

विभाग ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि अगर इन भर्ती प्रक्रिया के बाद भी सीटें खाली रह जाती हैं तो फिर से विज्ञापन निकाला जा सकता है। वहीं चयनित डॉक्टरों को ढ़ाई लाख रुपये तक की सैलेरी दी जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

इंटरव्यू की तिथि : 10 और 11 फरवरी को रिम्स में 

0 comments:

Post a Comment