वहीं बिहार के किसानों की मासिक आय देश में 28वे नंबर पर हैं। बिहार के प्रत्येक किसान परिवार हर महीने औसतन 7,542 रुपए कमाता है। सरकार के कई बड़े प्रयासों के बावजूद बिहार में किसानों की आर्थिक स्थिति अन्य राज्यों के मुकाबले ठीक नहीं हैं।
खबर के अनुसार देश में सबसे समृद्धि किसान परिवार में मेघालय टॉप पर हैं। यहां के किसान परिवार की आय 29 हजार रुपए हैं। जबकि पंजाब के किसानों की प्रति परिवार आय 26.70 हजार रुपए हैं। वहीं हरियाणा के किसान की प्रति परिवार आय 22.84 हजार रुपए मासिक हैं।
बता दें की बिहार के साथ साथ झारखण्ड के किसानों की स्थिति भी देश के अन्य राज्यों के मुकाबले सबसे दयनीय हैं। झारखंड के किसान परिवार 4,895 हजार रुपये प्रतिमाह की कमाई करता हैं जो की देश के अन्य राज्यों के मुकाबले सबसे कम हैं।
0 comments:
Post a Comment