खबर के अनुसार करीब 400 करोड़ रुपये की लागत से सिगरा से रथयात्रा, कमच्छा, भेलूपुर पानी टंकी होकर जवाहर नगर, चेतमणि चौराहे से गुरुधाम चौराहा तक फोरलेन सड़क बनाई जाएगी। इससे यहां के लोगों का आवागवन सुगम हो जायेगा।
बता दें की इस सड़क के निर्माण को लेकर पीडब्ल्यूडी ने योजना बनाई हैं। साथ ही साथ मंडलायुक्त को सिगरा-गुरुधाम फोरलेन सड़क को लेकर प्रेजेंटेशन भी दिखाया है। जल्द ही इसके निर्माण कार्य शुरू करने को लेकर फैसला किया जा सकता हैं।
वहीं इस फोरलेन सड़क के दोनों तरफ नाली, यूटिलिटी डक्ट भी बनाए जाएंगे और डिवाइडर पर फूलदार पौधे भी लगाए जाएंगे। इस सड़क के फोरलेन होने से यहां के लोगों को जाम की समस्या से भी निजात मिल जायेगा और आने-जानें में भी सुविधा होगी।
0 comments:
Post a Comment