Bihar Weather : गोपालगंज, सीवान, सारण समेत 5 जिलों में बारिश के आसार

Bihar Weather : बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आज यानि की मंगलवार को बिहार के गोपालगंज, सीवान, सारण समेत 5 जिलों में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। इसे ध्यान में रखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया हैं। 

मौसम विभाग के अनुसार बिहार के गोपालगंज, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण में कुछ स्थान पर हल्की बारिश हो सकती हैं। इससे इन जिलों के तापमान में गिरावट आएगी। इससे कनकनी और ठिठुरन में बढ़ोत्तरी होगी।

आपको बता दें की सोमवार को भी राज्य के कई जिलों में बादल छाए हुए थें। बादलों का आना-जाना भी चालू था। आज भी राज्य के कई जिलों में बादलों का आना-जाना जारी रहेगा और कुछ स्थान पर हल्की बूंदाबादी होने के भी आसार हैं। 

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो एक फरवरी के बाद बिहार के ज्यादातर जिलों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बदलाव देखने को मिलेगा। एकबार फिर से तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट आ सकती हैं। जिससे ठंड बढ़ेगी।

0 comments:

Post a Comment