खबर के अनुसार बिहार के किसी भी जिले में रहने वाले लोगों को जमीन कागजात के लिए अब सरकारी कार्यालय के चक्कर लगाने नहीं पड़ेंगे। आप बिहार भूमि की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर जमीन का खसरा-खतौनी को निकाल सकते हैं।
बता दें की बिहार में इस समय जमीन का सर्वे चल रहा हैं। लेकिन बहुत से लोगों के पास जमीन के कागजात नहीं हैं। ऐसे में आप बिहार भूमि की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर अपना खाता देखें पर क्लिक करें और अपनी जानकारी देकर जमीन के कागजात डाऊनलोड करें।
पटना और भागलपुर में फ्री निकालें जमीन का खतियान?
1 .वेबसाइट http://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/ को गूगल में सर्च करें।
2 .इस वेबसाइट के होमपेज पर अपना खाता देखें के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
3 .अब वेबसाइट http://land.bihar.gov.in/Ror/RoR.aspx खुल जायेगा।
4 .इसके बाद अपना जिला पर क्लिक करें। फिर अपना अंचल पर क्लिक करें।
5 .अब आप मौजा के समस्त खातों को नामानुसार या खेसरा संख्या, खाता संख्या किसी एक ऑप्शन को सलेक्ट करें और उसकी जानकारी दें।
6 .इसके बाद अपने जमीन के कागजात को देख सकते हैं और उसे फ्री में डाऊनलोड भी कर सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment