मंगलवार के दिन करें इन मंत्रों का जाप, होगा मंगल ही मंगल

धर्म डेस्क: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मंगलवार का दिन हनुमान जी का दिन होता हैं। इस दिन हनुमान मंत्र के जाप से इंसान के जीवन में मंगल ही मंगल होता हैं। साथ ही साथ जीवन की सभी परेशानी दूर हो जाती हैं और इंसान के जीवन पर हनुमान जी की कृपा बनी रहती हैं। 

ऐसी मान्यता हैं की मंगलवार के दिन महाबली हनुमान जी की पूजा करने और व्रत रखने से वे जल्द ही प्रसन्न हो जाते हैं और भक्तों के सभी कष्ट हर लेते हैं। इससे इंसान को सभी कार्य में सफलता मिलती हैं और जीवन में खुशहाली आती हैं।

बता दें की मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंत्रों का जाप करने से व्यक्ति के मन से भय भी समाप्त होता है। साथ ही साथ प्रेत, बाधा और अन्य नकारात्मक शक्तियों भी दूर हो जाती हैं। इसलिए अगर आपको किसी चीज से डर लगता हैं तो आप हनुमान जी के मंत्र का जाप करें। 

शत्रु नाश के लिए मंत्र।

ॐ पूर्वकपिमुखाय पच्चमुख हनुमते टं टं टं टं टं सकल शत्रु संहारणाय स्वाहा।

महाबली हनुमान के संकटहारी मंत्र

पहला मंत्र- ॐ तेजसे नम:

दूसरा मंत्र- ॐ प्रसन्नात्मने नम:

तीसरा मंत्र- ॐ शूराय नम:

चौथा मंत्र- ॐ शान्ताय नम:

पांचवां मंत्र- ॐ मारुतात्मजाय नमः

छठा मंत्र- ऊं हं हनुमते नम:

भय दोष दुख दूर करने के लिए मंत्र।

हं हनुमंते नम: मंत्र का जाप करें।

0 comments:

Post a Comment