यूपी के एटा में 72 बीघा सरकारी जमीन कब्जा मुक्त

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के एटा से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के एटा में 72 बीघा सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त किया गया हैं। राजस्व विभाग और पुलिस के द्वारा इन सभी सरकारी जमीन पर से अवैध कब्जा हटाया गया हैं। 

खबर के अनुसार एटा के जिला अधिकारी के निर्देश पर अलीगंज के एसडीएम मानवेन्द्र सिंह ने ग्राम नकटई खुर्द में 72 बीघा सरकारी भूमि को कब्जामुक्त कराया हैं। बताया जा रहा है की इस सरकारी जमीन की कीमत 1.8 करोड़ के आस-पास हैं।

बता दें की एटा के अलग-अलग इलाकों में जितने भी सरकारी जमीन हैं उन्हें चिन्हित कर कब्जा मुक्त किया जा रहा हैं। एटा जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के निर्देशन में एटा जनपद की सरकारी जमीनों को कब्जामुक्त करने की कार्रवाई तेजी से चल रही हैं।

अलीगंज क्षेत्र के ग्राम नकटई खुर्द में 72 बीघा सरकारी जमीन पर जिन लोगों ने अवैध कब्जा किया था, उन लोगों को प्रशासन के द्वारा हटा दिया गया हैं। राजस्व विभाग एवं पुलिस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही के दौरान इसे कब्जामुक्त किया गया हैं।

0 comments:

Post a Comment