खबर के अनुसार ज्वाइंट इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (जेईआरसी) ने ग्रीन एवं क्लीन एनर्जी को बढ़ावा लेने को लेकर चंडीगढ़ में आवासीय इमारतों की छत पर मुफ्त में सोलर प्लांट लगाने की योजना को मंजूरी दे दी है। अब यहां की छतों पर सोलर प्लांट लगवाया जायेगा।
बता दें की चंडीगढ़ प्रशासन ने 500 वर्ग गज और उससे अधिक के क्षेत्र के घरों में रूफटॉप पावर प्लांट लगाना अनिवार्य किया था। लेकिन अब नए मॉडल के 5 किलोवाट सोलर प्लांट लगाने के लिए सिफ 500 स्क्वायर फीट जगह होनी चाहिए।
ज्वाइंट इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (जेईआरसी) के इस फैसले से चंडीगढ़ देश का पहला शहर होगा जो आवासी घरों में रेस्को मॉडल पेश करेगा। सबसे अच्छी बात यह है की घर की छत पर सोलर पावर प्लांट की इंस्टॉलेशन के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा।
0 comments:
Post a Comment