खबर के अनुसार यात्रियों की संख्या को देखते हुए उस रूट पर विमान सेवा बहाल किये जाएंगे। प्रथम चरण में मुरादाबाद हवाई अड्डे से 19 सीटर विमान उड़ाए जाएंगे। इसको लेकर मुरादाबाद हवाई अड्डे पर तेजी के साथ तैयारी की जा रही हैं।
हालांकि मुरादाबाद हवाई पट्टी पर निर्माण को लेकर हुई लापरवाही के कारण अभी तक यहां से विमान सेवा बहाल नहीं हुआ हैं। एयरपोर्ट के निरीक्षण में हर बार कोई न कोई खामी निकलती रही, जिसके कारण विमान सेवा के संचालन में देरी हो रही हैं।
बता दें की यूपी सरकार मुरादाबाद एयरपोर्ट से जल्द से जल्द विमान शुरू करना चाहती हैं। इसको लेकर शासन की ओर से अधिकारियों को निर्देश भी जारी किये गए हैं और एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू करने की सभी व्यवस्था पूरी करने को कहा गया हैं।
0 comments:
Post a Comment