खबर के अनुसार आधुनिक व्यवस्था के लैस ग्रेटर बरेली बीसलपुर रोड व बड़ा बाईपास के बीच मोहनपुर, अहिरोला, डोहरिया, कंथरी, नवदिया झादा, वालीपुर अहमदपुर, कचैली और इटौवा बेनीराम के बीच बसाई जा रही हैं। किसानों से जमीन की खरीद भी शुरू हो गई हैं।
बीडीए उपाध्यक्ष (वीसी) जोगिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया हैं की ग्रेटर बरेली बसाने के लिए किसानों से चार बीघा जमीन ली गई हैं। इसके लिए किसानों को 1400 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा। इसकी तैयारी की जा रही हैं।
आपको बता दें की ये ग्रेटर बरेली में साइबर सिटी, अस्पताल, होटल, तकनीक संस्थान, शोध संस्थान, मल्टीप्लेक्स, स्कूल, कॉलेज आदि सभी तरह की सुविधा मौजूद होगी। तीन महीने में जमीन आवंटन की प्रक्रिया को भी पूरा कर लिया जायेगा।
0 comments:
Post a Comment