UP : मुजफ्फरनगर, मेरठ समेत 14 शहरों में बिजली बिल नहीं होगा जमा

UP : उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मुजफ्फरनगर, मेरठ समेत 14 शहरों में 31 जनवरी से 6 फरवरी तक बिजली बिल जमा नहीं होगी। इस दौरान सभी तरह की ऑनलाइन सुविधाएं भी बंद रहेगी। 

खबर के अनुसार 31 जनवरी से 6 फरवरी तक पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड अपना सॉफ्टवेयर अपडेट करेगा। जिसके कारण बिजली उपभोक्ताओं को सभी तरह की ऑनलाइन सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा। इसको लेकर निर्देश दिए गए हैं। 

बता दें की मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, सहारनपुर और बिजनौर समेत 14 जिलों में पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से उपभोक्ताओं को एसएमएस के जरिए इसकी जानकारी दी जा रही हैं ताकि लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना करना ना पड़े। 

मिली जानकारी के अनुसार इन 14 शहरों में 6 फरवरी तक बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल बनाने, काउंटरों पर बिल जमा करने, बिल संशोधन करने, नाम परिवर्तन करने या ऑनलाइन के द्वारा बिल जमा करने आदि कार्य नहीं किये जाएंगे।

0 comments:

Post a Comment