यूपी के मेरठ, गाजियाबाद, कानपुर समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मौसम विभाग ने आज यूपी के मेरठ, गाजियाबाद, कानपुर समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया हैं। इन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती हैं।

खबर के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर प्रदेश में एकबार फिर से मौसम ने करवट लिया हैं। 29 जनवरी को राज्य के कई जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई हैं। वहीं आज यानि की 30 जनवरी को भी बारिश होने का पूर्वानुमान हैं। 

आपको बता दें की पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ मध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं। इससे इन जिलों के तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को एकबार फिर से ठिठुरन भरी ठंड का सामना करना पड़ेगा। 

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में आज बारिश होने की संभावना हैं। वहीं कानपुर मंडल में भी आज बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया हैं। यहां सोमवार को मंगलवार को भी बारिश हो सकती हैं।

0 comments:

Post a Comment