खबर के अनुसार सर्वेक्षण वाणिज्य कर विभाग के इस छापेमारी से हड़कंप मच गया हैं। बता दें की जिस जिम संसथान पर छापा पड़ा हैं उसमे से ये या तो अनिबंधित थें या फिर निबंधन लेकर समूचित कर का भुकतान नहीं कर रहे थें। ऐसे जिम पर छापेमारी की गई हैं।
आपको बता दें की पटना में 17, भागलपुर में 3, मुजफ्फरपुर दरभंगा-गया में 2-2 और बिहारशरीफ, कटिहार, पूर्णिया, सासाराम व नवादा में 1-1 जिम पर सर्वेक्षण वाणिज्य कर विभाग की अलग-अलग टीम द्वारा छापेमारी किया गया हैं।
सर्वेक्षण वाणिज्य कर विभाग प्रदेश में जिम, कोचिंग, रियल स्टेट समेत अन्य कई संस्थानों पर नजर रख रही हैं जो टैक्स का भुकतान नहीं कर रहे हैं। कुछ दिन पहले विभाग के द्वारा राज्य के कई जिलों में कोचिंग संस्थानों पर भी छापेमारी की गई थी।
0 comments:
Post a Comment