दरभंगा में इस जगह बनेगा एम्स, 12 गांवों की बदली किस्मत

न्यूज डेस्क: बिहार के दरभंगा से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दरभंगा में एम्स निर्माण को लेकर दरभंगा-समस्तीपुर मुख्य मार्ग को जोड़ने वाले बाइपास के शोभन गांव के पास भूमि को चिन्हित किया गया है। इस जगह पर एम्स का निर्माण किया जायेगा। 

खबर के अनुसार एम्स के निर्माण होने से 12 गांवों की किस्मत बदल जाएगी। अभी से ही इन गांवों में बड़े-बड़े लोग जमीन खरीदने के लिए  भूमि मालिकों के दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं। क्यों की एम्स के निर्माण होने से ये इलाका आने वाले दिनों में डेभलाप हो जायेगा। 

आपको बता दें की शोभन-एकमी बाइपास में चांडी, रामपुर रामदेव, गोढ़ियारी, वसतवापुर, पालपुपरी, बलिया, फुलवारिया, शोभन, डलौर आदि मौजा के किसानों की जमीन है। एम्स की घोषणा के बाद इन इलाकों के किसानों की किस्मत बदलने वाली हैं। 

इन इलाकों के किसान अपनी खेत में सिर्फ रबी फसल की खेती कर पाते हैं। क्यों की यहां के खेतों में छह माह पानी भरा रहता है। जिसके कारण यहां सिर्फ एक फसल की खेती हो पाती हैं। एम्स की चर्चा से पूरे इलाके के भूमि के दरों में अचानक उछाल दर्ज किया जा रहा है।

0 comments:

Post a Comment