दिल्ली, गाजियाबाद, मुरादाबाद से चलने वाली लोकल ट्रेनें 24 फरवरी तक रहेगी रद्द

न्यूज डेस्क: उत्तर रेलवे ने कोहरे के कारण दिसंबर से फरवरी माह तक के लिए 60 ट्रेनें रद्द की थी। जिसके कारण लोकल यात्रियों को सफर करने में परेशानी हो रही हैं। हालांकि कोहरे का प्रकोप अब कम हो गया हैं। लेकिन ये ट्रेनें अभी 24 फरवरी तक रद्द रहेगी।

खबर के अनुसार रेलवे ने अभी 48 ट्रेनों के परिचालन को शुरू करने का फैसला नहीं किया हैं। साथ ही साथ इन ट्रेनों को रद्द करने की अवधि को एक महीने के लिए बढ़ा दिया हैं, जिसके कारण दैनिक रेल यात्रियों को अभी परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं। 

रेल अधिकारियों की मानें तो कोहरा में ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन सुनिश्चित करने के लिए इन ट्रेनों को रद्द किया गया हैं। क्यों की कम दृश्यता के कारण हमेशा हादसे का खतरा बना रहा है। जैसे ही मौसम ठीक होगा उसके बाद इन ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जायेगा। 

दिल्ली, गाजियाबाद, मुरादाबाद से चलने वाली लोकल ट्रेनें 24 फरवरी तक रहेगी रद्द?

ट्रेन नंबर 04961, 04953: गाजियाबाद-नई दिल्ली विशेष

ट्रेन नंबर 04950, 04958 : नई दिल्ली- गाजियाबाद विशेष

ट्रेन नंबर 04041, 04901 : दिल्ली सराय रोहिल्ला-गढ़ी हरसरू

ट्रेन नंबर 04042, 04902: गढ़ी हरसरू-दिल्ली सराय रोहिल्ला

ट्रेन नंबर 04959: गाजियाबाद-पुरानी दिल्ली विशेष

ट्रेन नंबर 04938: पुरानी दिल्ली-गाजियाबाद विशेष

ट्रेन नंबर 04963 : नई दिल्ली-पानीपत विशेष

ट्रेन नंबर 04964: पानीपत-नई दिल्ली विशेष

ट्रेन नंबर 04404 : सहारनपुर-पुरानी दिल्ली विशेष

ट्रेन नंबर 04335: मुरादाबाद-गाजियाबाद विशेष

ट्रेन नंबर 04336: गाजियाबाद-मुरादाबाद विशेष

ट्रेन नंबर 04403: पुरानी दिल्ली-सहारनपुर

ट्रेन नंबर 04916: नई दिल्ली-कोशी कलां विशेष

ट्रेन नंबर 04421: पलवल-शकूरबस्ती विशेष 

ट्रेन नंबर 04919: कोशी कलां-नई दिल्ली विशेष

ट्रेन नंबर 04408: शकूरबस्ती-पलवल विशेष

ट्रेन नंबर 04927: नई दिल्ली-शकूरबस्ती विशेष

ट्रेन नंबर 04029: गढ़ी हरसरू-फरुख नगर विशेष

ट्रेन नंबर 04030: फरुख नगर गढ़ी हरसरू विशेष

0 comments:

Post a Comment