UP : अयोध्या में किसानों को मिलेंगे सोलर पंप, ऐसे करें आवेदन

UP : उत्तर प्रदेश में खेती करने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अयोध्या जनपद में 444 किसानों को सोलर पंप दिया जायेगा। इसको लेकर कृषि विभाग के द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। 

खबर के अनुसार प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत सिंचाई के लिए किसानों को सोलर पंप दिया जायेगा। बता दें की सोलर पंप के लिए किसानों को केवल 40 प्रतिशत ही अनुदान देना होगा। यानि की 60 प्रतिशत पैसा सरकार के द्वारा दिया जायेगा। 

बता दें की इस सोलर पंप को लगाकर किसान लगभग 25 वर्ष तक खेतों की सिंचाई कर सकेंगे। इससे किसानों को पैसों की बचत होगी। अगर आप भी इसका लाभ लेना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

अयोध्या जनपद में किसानों को पहले आओ पहले पाओ की नीति पर सोलर पंप दिया जायेगा। इसलिए आप आवेदन करने में देरी ना करें। आप चाहें तो कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते हैं या फिर कृषि कार्यालय में जा कर पंजीकरणक करा सकते हैं। 

कितना लगेगा पैसा। 

दो हार्स पावर के सोलर पम्प लेने के लिए 52810 रुपए अंशदान जमा कराना होगा। 

तीन एचपी के सोलर पम्प के लिए 72384 रुपए अंशदान जमा कराना होगा। 

साढ़े सात एचपी के सोलर पम्प के लिए किसानों को 143850 रुपए। 

10 एचपी के सोलर पम्प के लिए 236028 रुपए अंशदान देने होंगे।

0 comments:

Post a Comment