UP : सहारनपुर, प्रयागराज, बरेली सहित आठ जिलों में बनेगा रिंग रोड

UP : उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के सहारनपुर, प्रयागराज, बरेली सहित आठ जिलों में रिंग रोड का निर्माण किया जायेगा। इसको लेकर विभाग के स्तर पर तैयारी शुरू हो गई हैं। 

खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, प्रयागराज, बरेली, मुरादाबाद, अलीगढ़, आजमगढ़, मिर्जापुर और झांसी में रिंग रोड बनाने को लेकर विभाग के द्वारा प्रस्ताव तैयार कर लिया गया हैं। साथ ही साथ इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार के पास भेज दिया गया हैं।

आपको बता दें की केंद्र सरकार की मंजूरी मिलने के बाद उत्तर प्रदेश के इन आठ जिलों में रिंग रोड का निर्माण किया जायेगा। इस रिंग रोड के निर्माण होने से इन शहरों की परेशानी दूर हो जाएगी और शहरों में जाम की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी। 

उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद ने जानकारी देते हुए कहा है की इन मंडलों में रिंग रोड बनाने की योजना पर कार्य किया जा रहा हैं। इन मंडलों में सभी बाईपास को जोड़ते हुए रिंग रोड का निर्माण किया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment