नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फरीदाबाद तक बन रहा फोरलेन फाईवे

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फरीदाबाद तक फोरलेन फाईवे का निर्माण किया जा रहा हैं। इस हाईवे के निर्माण होने से नोएडा और फरीदाबाद के बीच आवागवन आसान हो जायेगा। साथ ही साथ लोगों को समय की भी बचत होगी। 

खबर के अनुसार नोएडा से फरीदाबाद की सीधी कनेक्टिविटी के लिए मोहना मार्ग को चार लेन में परिवर्तित करने का काम शुरू हो गया हैं। यहां पेड़ों की कटाई व सड़क किनारे की जगह को समतल करने का काम तेजी के साथ चल रहा हैं।

बता दें की यह सड़क फोरलेन होने के बाद केजीपी के जरिए नोएडा से सीधा जुड़ जाएगा। वहीं आगे चलकर यही मार्ग चंदावली से कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (केजीपी) एक्सप्रेस-वे से भी जुड़ेगा। इससे गाजियाबाद जाना भी आसान हो जायेगा। 

इस सड़क को फोरलेन में परिवर्तित करने के लिए 63 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। इस सड़क पर वाहनों की भारी लोड रहती हैं। जिससे लोगों को भारी ट्रैफिक और जाम का सामना करना पड़ता हैं। लेकिन फोरलेन होने से लोगों को जाम की समस्या से निजात मिल जायेगा।

0 comments:

Post a Comment